-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aankhon men chhaayaa rahataa hai ishq hai nashaa-nashaa Movie:Rudraksh Singer:Sunidhi Chauhan, Shaan Music:Vishal-Shekhar Lyricist:Sameer, Arun Bhairav
सु : ( आँखों में छाया रहता है
दिल में सुरूर भर दे ) -२
ख़ामोश धड़कनों को भी
चाहत में चूर कर दे
ना जाने कोई लेकिन हमको है पता
इश्क़ है नशा-नशा -२
इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है नशा-नशा
आँखों में छाया रहता है
दिल में सुरूर भर दे
ख़ामोश धड़कनों को भी
चाहत में चूर कर दे
ना जाने कोई लेकिन हमको है पता
इश्क़ है नशा-नशा -२
इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है नशा-नशा
शा : पागल करें बेताबियाँ
अरमान भी हैं जोश में
परियाँ जवाँ बाँहों में हैं
कैसे रहें हम होश में
सु : हूँ
रह-रह के बहकना इश्क़ है
बिन ख़ुश्बू महकना इश्क़ है
धीरे-धीरे साँसों में ये तो बसा
इश्क़ है नशा-नशा -२
इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है नशा-नशा
शा : हर पल रहे दीवानगी
इसमें सुक़ूँ आता नहीं
कोई जतन कोई करे
दर्द-ए-जिगर जाता नहीं
सु : आ
धड़कन का धड़कना इश्क़ है
दिलबर का तड़पना इश्क़ है
मेरे यार तड़पने में भी आये मज़ा
इश्क़ है नशा-नशा -२
इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है नशा-नशा
आँखों में छाया रहता है
दो : दर्द-ए-सुरूर भर दे
सु : ख़ामोश धड़कनों को भी
दो : चाहत में चूर कर दे
सु : ना जाने कोई लेकिन हमको है पता
दो : ( इश्क़ है नशा-नशा -२
इश्क़ है इश्क़ है इश्क़ है नशा-नशा ) -२