aankhon men intazaar kee duniyaa liye huye

Title:aankhon men intazaar kee duniyaa liye huye Movie:Caravan Singer:Zohrabai Ambalewali Music:Bulo C Rani Lyricist:Munshi Aziz

English Text
देवलिपि


आँखों में इन्तज़ार की दुनिया लिये हुये -२
बैठी हूँ
बैठी हूँ दिल में तेरी तमन्ना लिये हुये -२
आँखों में इन्तज़ार की दुनिया लिये हुये

बन जावो तुम बहार दिल-ए-नामुराद की -२
आ जावो ज़िन्दगी का सहारा लिये हुये -२

बैठी हूँ दिल में तेरी तमन्ना लिये हुये
आँखों में इन्तज़ार की दुनिया लिये हुये

हर सिम्त ढूँढती हैं
हर सिम्त ढूँढती हैं तुम्हीं को निगाह-ए-ज़ौक -२
पहलू में अपने दर्द तुम्हारा लिये हुये -२

बैठी हूँ दिल में तेरी तमन्ना लिये हुये
आँखों में इन्तज़ार की दुनिया लिये हुये