-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aankhon men kaajal hai Movie:Doosra Aadmi Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Majrooh Sultanpuri
आँखों में काजल है
काजल में मेरा दिल है
ओ हो हो हो
आँखों में काजल है
काजल में मेरा दिल है
आँखों में काजल है
काजल में दिल है
चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये
बालों में ख़्हुशबू है
ख़्हुशबू में तू ही तू है
बालों में ख़्हुशबू है
ख़्हुशबू में तू है
चलो बालों के तले तले
बाहों का हार सिया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये
तुम तो हो मेरी बहार
मेरी नज़र में खिलो
कलियों से मिलके सनम
फिर आके हमसे मिलो
ऐसे तेरे नैना लड़े
जैसे कोई नशा चढ़े
हाय बिंदिया हंसे चली जाये
तेरी बिंदिया दर्पन है
दर्पन में साजन है
तेरी बिंदिया दर्प्न है
दर्पन में सजन
हो चलो बिन.दिय से लेके तुम्हें
दिल में उतार लिया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये
कैसा है अपना मिलन
कैसी मुलाक़ात है
जैसे अदा में मेरी
कोई नई बात है
बनी रहे अदा तेरी
सदा रहे वफ़ा मेरी
ऐसे ही ये जीवन बीत जाये
जीवन क्या चाहत है
चाहत क्या जीवन है
जीवन क्या चाहत है
चाहत क्या जीवन
चलो सारे जीवन का यहीं
मिलके इक़रार किया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये
आँखों में काजल है
काजल में मेरा दिल है
आँखों में काजल है
काजल में दिल है
चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये
हो चलो दिल में बिठाके तुम्हें
तुम से ही प्यार किया जाये