-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aankhon men kyaa jee, rupahalaa baadal
Title:aankhon men kyaa jee, rupahalaa baadal Movie:Nau Do Gyaarah Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
आँखों में क्या जी
रुपहला बादल
बादल में क्या जी
किसी का आँचल
आँचल में क्या जी
अजब सी हलचल
रंगीं है मौसम
तेरे दम की बहार है
फिर भी है कुछ कम
बस तेरा इंतज़ार है
देखने में भोले हो
पर हो बड़े चंचल
आँखों में क्या जी...
झुकती हैं पलकें
झुकने दो और झूम के
उड़ती हैं ज़ुल्फें
उड़ने दो होंठ चूम के
देखने में...
झूमें लहराएं
नयना मिल जाये नैन से
साथी बन जाएं
रस्ता कट जाये चैन से
देखने में...