aankhon men qayaamat ke kaajal

Title:aankhon men qayaamat ke kaajal Movie:Kismet Singer:Mahendra Kapoor Music:O P Nayyar Lyricist:S H Bihari

English Text
देवलिपि


आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे गज़ब की लाली है
बंदापरवर कहिये किसकी
तक़दीर संवरने वाली है

सज़के...
सज़के मैं तुम्हारी बाहों के
जो आग लगा दी पानी में
क़ुरबान तुम्हारी आँखों के
जो भर दें रंग जवानी में
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
जिन में के गुलों की लाली है
बंदापरवर ...

ओ हो हो...
ये आपकी मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़बात मेरे
कुछ कह न सका मैं दीवाना
कहते हैं मगर हालात मेरे
या आप नशे में डूबे हैं
या मेरी नज़र मतवाली है
बंदापरवर ...