aankhon men ye saare ghar hain tumhaare

Title:aankhon men ye saare ghar hain tumhaare Movie:Company Singer:Sowmya Raoh Music:Sandeep Chowtha Lyricist:Tabish Romani

English Text
देवलिपि


आँखों में रहो बाहों में रहो
होंठों पे रहो या दिल में रहो
ये सारे घर हैं तुम्हारे
जहाँ भी दिल चाहे रहो हाँ

साँसों में रहो धड़कन में रहो
पलकों में रहो ज़ुल्फ़ों में रहो
ये सारे घर हैं ...

पास हमारे आना अब तो बिन बुलाए आ जाना
कोई निशानी दे जाना
थोड़ी सी खुश्बू ले जाना
यादों में रहो ख्वाबों में रहो
रातों में रहो या दिन में रहों
ये सारे घर हैं ...

आज ना जाने ये क्या हुआ है
कोई ज़रा ये समझाए
इतना सुरूर छाया है
जी करता है मर जाएँ
वादों में रहो कसमों में रहो
आँचल में रहो काजल में रहो
ये सारे घर हैं ...