aansoo thee meree zindagee

Title:aansoo thee meree zindagee Movie:Bikhare Moti Singer:Mohammad Rafi, Ameerbai Karnataki Music:Ghulam Mohammad Lyricist:Akhtar-ul-Imaan

English Text
देवलिपि


आमिर्बै:
आँसू थी मेरी ज़िंदगी
आँखों ने जो बहा दिया
रोती है मुझपे बेकसी
(हसरत ने मिटा दिया) - २

ऱफ़ि:
मिलके बिछड़ गये हो तुम
(बनके बिगड़ गये है हम) - २
अपनी खुशी के वास्ते
(तुमने हमें मिटा दिया) - २

आमिर्बै:
सुनके कोई करेगा क्या
टूटे दिलों का माजरा
रोया है फूट-फूट कर
हमने जिसे सुना दिया

ऱफ़ि:
वो जो तुम्हारा प्यार था
मौत की नींद सो गया
अब उसे ढूँढ़ते हो क्या
ख़ाक़ में जब मिला दिया

आमिर्बै:
मेरी खुशी भी छीन ली
हसके मुझे रुला दिया
तुम तो मेरा नसीब थे
तुमने मुझे ये क्या दिया