aaoongee ek din aaj jaaoon

Title:aaoongee ek din aaj jaaoon Movie:Baseraa Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


हूँ, आ जाऊँ?

आऊँगी एक दिन आज जाऊँ
हो~ आऊँगी एक दिन आज जाऊँ
कहिये अगर अपना पता दे जाऊँ
दे जाऊँ?..

एक ही रात में सोचा ना था बदल जाओगे
रात बड़ी ही चिकनी है आज फिसल जाओगे
अरे शायद मुझे पकड़ना पड़े रूक जाऊँ
रूक जाऊँ?..

हम भी तो आखिर घर ही के है हमसाये नहीं
आपके माना और भी हैं, हम पराये नहीं
अरे जान भी है हाज़िर अभी पान लाऊँ
अरे बाबा पान है पान..

होश उड़ जाएँ दोनों को जो बहलाना पड़े
एक को खिलाना दूजे को जो नहलाना पड़े
अरे छोटे को तुम, बड़े को मैं नहलाऊँ
क्यों नहलाऊँ?..