aapakaa sarakaar kyaa kuchh kho gayaa hai

Title:aapakaa sarakaar kyaa kuchh kho gayaa hai Movie:Heraa Pheri Singer:Asha Bhonsle Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anjaan

English Text
देवलिपि


आपका सरकार क्या कुछ खो गया है
ये अचानक आपको क्या हो गया है
कुछ कहिए चुप न रहिए
खोए-खोए से हो किसलिए
आपका सरकार ...

लो गया वो गया अब उसे भूलिए
ज़ुल्फ़ से हाँ खेलिए हाँ बाँहों में झूलिए
( देखे ना ) ३ कोई आँखों में आ आ जाइए
जाने न जाने कोई दिल में समा जाइए
आपका सरकार ...

आपको देखकर दिल पर बिजली गिरी
इस क़दर बेरुख़ी ये बेरुख़ी छोड़कर
ऐसा मिलेगा ना दिल दूसरा
दिल ना मेरा तोड़िए
आपका सरकार ...