-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aapake aane se aapako dekhen kabhee ham khush hue
Title:aapake aane se aapako dekhen kabhee ham khush hue Movie:Ek Rishtaa Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik, Mohammed Aziz, Sarika Kapoor Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
आपके आने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी अपने घर को देखें हम
हम खुश हुए हम खुश हुए हम खुश हुए
कितनी सूनी सूनी थीं वो मेरी रातें
कितने सूने सूने थे दिन
कैसे मैं बताऊँ कैसे हैं गुज़ारे
मैने वो जुदाई के दिन
तेरे लौट आने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी ...
तूने जो बुलाया मैं तो चली आई
खोई ज़िंदगी मिल गई
ऐसा लगता है साथी तुझे पा के
मुझको हर खुशी मिल गई
फ़ासले मिटाने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी ...
आँखों में खुशी के आँसू भर आए
रोके न रुके बह गए
बोलूं मैं क्या बोलूं कहना जो मुझे था
आँसू मेरे वो कह गए
देखो मुस्कुराने से घर में कितनी रौनक है
आपको देखें कभी ...