-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aapake kamare men koee rahataa hai
Title:aapake kamare men koee rahataa hai Movie:Yaadon Ki Baarat Singer:R D Burman, Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
कि : आपके कमरे में कोई रहता है
हम नहीं कहते ज़माना कहता है
हम आज इधर से गुज़रे तो बड़े इत्मीनान से
गिरा रहा था कोई परदा हाय सर-ए-शाम से
उधर आपकी photoसे सजी दीवार पे
पड़ा हुआ था एक साया बड़े आराम से
आपके कमरे में ...
आ : मगर एक दिन मैं गुज़री गली में सरकार की
तभी से चलती दिल पे हाय तलवार सी
दबी-दबी हल्की-हल्की हँसी की अदाओ में
मचल रही किसी चूड़ी की हाय झंकार सी
यह न समझो कोई ग़ाफ़िल रहता है
कि : अगर मैं कहूँ जो देखा नहीं था वह कोई ख़्वाब
पड़ा था tableपे चश्मा वह किसका जनाब
गोरे गले में वह मफ़लर था किस हसीन का
ज़रा हाथ दिल पर रख कर दीजिए जवाब
आपके कमरे में ...