aapakee koobasoorat aankhon men samaa sakataa hoon

Title:aapakee koobasoorat aankhon men samaa sakataa hoon Movie:Mahal Singer:Asha Bhonsle, Dev Anand Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


देव: आप की खूबसूरत आँखों में समा सकता हूँ
क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ

आशा: आइये आपका था हमें इन्तज़ार - २
आना था आ गये, hm... कैसे नहीं आते सरकार - २
hm... कैसे नहीं आते सरकार
आइये...

देव: अपनी महफ़िल में जिसे चाहे बुला सकते हैं आप
हम भला क्या हैं सितारों को झुका सकते हैं आप

आशा: (हँसी...)
हम ना कहते थे निगाहों से खिचे आएंगे आप - २
रात भर जागेंगे तड़पेंगे मचल जाएंगे आप
(नींद नही आएगी - २), आँख लड़ जएगी
हमे यूँ ना ठुकराइए...
आइये...

(हँसी...)
आइये ना...

आइये आपका था हमे इन्तज़ार
आना था आ गये, हो... कैसे नहीं आते सरकार
आना था आ गये, hm... कैसे नहीं आते सरकार
आइये...

देव: मौसम सुहाना है, दिलकश ज़माना है
फिर भी उदासी है, ये रात प्यासी है

आश: हाय ...
एक तो हम तुम अकेले फिर समा ये रात का - २
देखता सुनता नहीं कोई है डर किस बात का
आके ज़रा बाहों में - २
बसके निगाहों में
दिल ज़रा धड़काइये
आइये...

(हँसी...)
आइये ना...

आइये आपका था हमे इन्तज़ार
आना था आ गये
hm... कैसे नहीं आते सरकार
आना था आ गये
हे ... कैसे नहीं आते सरकार
आइये...