-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aapako mujhase gilaa hotaa na shiqawaa hotaa
Title:aapako mujhase gilaa hotaa na shiqawaa hotaa Movie:Tehzeeb Singer:Sujata Bhattacharya, Vijaya Music:A R Rahman Lyricist:Javed Akhtar
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता -२
मेरी मजबूरी को गर आप ने
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता
दर्द की याद में भी दर्द है बेहतर ये था -२
अपने ज़ख़्मों का हिसाब हम ने न रखा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
ख़्वाब देखे थे जो हमने वो सभी सच होते -२
सोचिये ऐसा अगर होता तो कैसा होता
मेरी मजबूरी को गर आप ने समझा होता
समझा होता
आप को मुझ से गिला होता न शिक़वा होता