aapane yoon hee dillagee kee thee

Title:aapane yoon hee dillagee kee thee Movie:Mehndi Lagi Mere Haath Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


आपने यूँ ही दिल्लगी की थी हम तो दिल की लगी समझ बैठे
आपने भी हमें न समझाया आप भी तो हँसी समझ बैठे

आपको याद भला क्या रहता हम तो यूँ ही मिले थे राहों में
दिल हमारे में आप थे लेकिन हम न थे आपकी निगाहों में
क्या हुआ आपने न पहचाना और हमें अजनबी समझ बैठे
आपने यूँ ही ...

प्यार अपना तो एक तमाशा था और हम ख़ुद ही थे तमाशाई
आज दीवानगी हमें अपनी याद आई तो आँख भर आई
जल रहा था वो दिल हमारा ही हम जिसे चाँदनी समझ बैठे
आपने यूँ ही ...