aashaa niraashaa to jeevan men aae

Title:aashaa niraashaa to jeevan men aae Movie:Mr. Bond Singer:Anuradha Paudwal Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


आशा निराशा तो जीवन में आए होनी को कोई रोक न सके
डर के न रुक जाना बढ़ते जाना
हारेंगे न हिम्मत कभी ले लें चलो हम कसम
आशा निराशा तो ...

मौसम बदलता रहेगा ये दौर चलता रहेगा
दो घड़ी का अंधेरा आयेगा फिर सवेरा
ये वक़्त तो रुकता नहीं अम्बर कभी झुकता नहीं
आंधी से तूफ़ां से न घबराना
हारेंगे न हिम्मत ...

काँटों में भी गुल खिलेंगे ग़म की भी गुल खुशी है
आँसू के पीछे हँसी है
उम्मीद को खोना नहीं मायूस तुम होना नहीं
मुश्किल की घड़ियों में तुम मुस्कराना
हारेंगे न हिम्मत ...