-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aashiq hai paagal hai kaise main bataaoon use Movie:Kya Yehi Pyaar Hai Singer:Chorus, Sonu Nigam Music:Sajid Wajid Lyricist:Jaliis Rashid
आशिक़ है पागल है कहने से डरता है
आता नहीं प्यार जताना प्यार ये कैसे करता है
अरे मुझको स.म्भालो यारो
मुझको बचालो यारो
मैं तो गया काम से
कैसे मैं बताऊँ उसे
क्या समझाऊँ उसे
मैं तो गया काम से
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
आशिक़ हूँ पागल हूँ कहने से डरता हूँ
ये सच है फिर भी मैं प्यार किसी से करता हूँ
रहती है आँखों में
लेकिन मेरी बाहों में आती नहीं
आती है सपनों में
पर वो दिल की राहों में आती नहीं
अरे बड़ी मजबूरी है
मिलना ज़रूरी है
डरता हूं अंजाम से
कैसे मैं बताऊँ ...
ऐ पोरगी इकड़े ये कुठे चालली ये
नखरा तू शू करे छे
बागीचा मा चाल मरीशे
ओ दिल मेरा बोले साथ मेरे हो ले
जाती है बच के कहाँ हे
इक दिन ये होना है
अपना जादू उस पर भी चल जाएगा
हे दिल मेरा कहता है
दिल उसका भी इक दिन पिघल जाएगा
अरे मेरे ख्यालों में
मेरे ही ख्वाबों में
रहती है आराम से
कैसे मैं बताऊँ ...