-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aashiq mujhe aashiq toone banaayaa
Title:aashiq mujhe aashiq toone banaayaa Movie:Aashiq Singer:Alka Yagnik, Roop Kumar Rathod Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer
आ आ
आशिक़ मुझे आशिक़ तूने बनाया वल्लाह वल्लाह
दिल है तेरा मेरे सीने में
दिल है मेरा तेरे सीने में
ये क्या गज़ब यार है
सजना यही प्यार है
तूने ऐसा दर्द दिया है मुश्किल है बतलाना
तूने कैसा हाल किया है तूने भी ना जाना
जानां नहीं जाना नज़रें चुरा के वल्लाह वल्लाह
ओ ज़ुल्फ़ों की रंगीं छाँव में
महबूब की गोरी बाहों में
दिलबर गिरफ़्तार है
सजना यही प्यार है ओ
ज़हर जुदाई वाला मुझको जान-ए-मन नहीं पीना
बिन तेरे ना मरना अब तो बिन तेरे ना जीना
जीना नहीं जीना तन्हा अकेले वल्लाह वल्लाह
महकी मुहब्बत की राहों में राहों में
दिलकश पनाहों में
दुनिया की दीवार है
सजना यही प्यार है
आशिक़ मुझे आशिक़ ...