aashiqon se bas yahee iltijaa hai meree

Title:aashiqon se bas yahee iltijaa hai meree Movie:Paayal Singer:Kumar Sanu, Sadhana Sargam Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


आशिक़ों से बस यही इल्तिजा है मेरी
मोहब्बन ना करना

रब्बा मेरे रब्बा दुहाई है दुहाई
दिल की क़िस्मत में लिखी क्यूँ जुदाई
चाह के भी हम मिल ना पाएं
हो के जुदा कहीं मर ना जाएं
मेरी बातों से देखो न तुम आहें भरना
मोहब्बन ना करना ...

न तेरी खता है न मेरी खता है
क्या है मजबूरी हमको ये पता है
आँखों में आँसू दिल में हैं दुआएं
कोई सुने ना अपनी सदाएं
छुप छुप तुम मेरे जैसे न मरना
मोहब्बन ना करना ...