-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aatee hai to chal mere saath men Movie:Saat Rang Ke Sapne Singer:Asha Bhonsle, Nitin Mukesh Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
आती है तो चल मेरे साथ में
दे दे साथिया हाथों को हाथ में
रहना है हर पल अब तेरे साथ में
ले ले साथिया हाथों को हाथ में
मोर के संग है मोरनी सावन के साथ घटा
नदी के संग नांव है मौसम के साथ हवा
आती है तो चल ...
तू जो मुस्कुराए खिल जाएं गुंचे गुलज़ार के
तेरी चोटियों में रानी महकें फूल बहार के
पर हैं सुहाने तेरे मीठे मीठे बोल रे
आ रे जा ओ भंवरे ना आगे पीछे डोल रे
ज़ोर पे है पुरवइया दुपट्टा उड़ ना जाए
कलाई तू जो पकड़े मेरी चूड़ी शरमाए हो हो
आती है तो चल ...
मेरे सपनों की पायल छनके गोरे पांव में
ज़रा देर बैठें आज हम पलकों की छांव में
साँसों में सितार पे हमजोली तेरा नाम है
तेरी मेरी प्रीत की पावन सिन्दूरी शाम है
दूर वादी में जाए किसी दुल्हन की डोली
सजे हैं अरमां ऐसे सजी जैसी रंगीली
आती है तो चल ...