aatee hai yaad tumharee

Title:aatee hai yaad tumharee Movie:Ghunghat Singer:Nirmala Devi Music:Shankarrao Vyas Lyricist:Ramesh Gupta?

English Text
देवलिपि


आती है याद तुम्हारी
आती है याद तुम्हारी

नैनोँ की खिड़्की से तुम
चुपके चुपके दिल में आए
दिल में आकर के तुम ने
धीरे धीरे पेर जमाए
कहते हो अब है ये जागीर हमारी
हाँ हाँ जागीर हमारी
आती है याद तुम्हारी
आती है याद तुम्हारी

खाना पीना भूल गए हम
नैन हुए जब चार
जान पे अब तो आन बनी है
जीना है दुशवार
हाँ हाँ जीना है दुशवार
तारे गिन-गिन के कटी रात हमारी
हाँ हाँ जी रात हमारी
आती है याद तुम्हारी
आती है याद तुम्हारी

अब न तकरार करो
बातें दो चार करो
हम तुम को प्यार करें
तुम हम को प्यार करो
मानो जी मानो मोहन बात हमारी
हाँ हाँ जी बात हमारी
आती है याद तुम्हारी
आती है याद तुम्हारी