-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aavaaraa dil aayaa maahee ishq kee galee men Movie:Ab Ke Baras Singer:Sukhwinder Singh, Chorus, Sunidhi Chauhan, Richa Sharma Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
आवारा दिल दिल आवारा मुझको तेरे इश्क़ ने मारा
आया माही आया माही आया माही होय होय
आवे माही आजा सजना आजा माही
आया माही आया आया माही आया इश्क़ की गली में हो
पाया मैने इश्क़ को पाया इश्क़ को पाया इश्क़ की गली में हो
मैने पुकारा तुझे भीगी बरसात में
चूड़ी भी खनकी मेरी सावन की रात में
बंद आँखों से तेरा दीदार किया
मैने भी तो तेरा इंतज़ार किया
ओ तेरी बातों पे माही मुझे एतबार है
तुझसे मिलने को जिया मेरा बेकरार है
रोग मैने रोग मैने दिल का लगाया दिल का लगाया
इश्क़ की गली में हो
आया माही आया ...
निंदिया निगोड़ी छेड़े मुझको कल शाम से
चुनरी महकती जाए तेरे ही नाम से
तुझे बाहों में भर के मैं प्यार करूँ
जान तुझपे मैं जां भी निसार करूँ
दिल तेरा डोले डोले कितने आराम से
जादू चलाने वाले गए हम काम से
दर्द-ए-दिल दर्द-ए-दिल दिलबर से छुपाया दिलबर से छुपाया
इश्क़ की गली में हो
आया माही आया ...
आवे माही तू नाराज़ क्यूँ होवे
तेरे लक्ख अहसान मनेसां
होय होय
आऊंदा देख के देवां सजदे तेरे भज भज कदम चुमेसां
आया माही आया ...
होय होय