-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aavaaz de kahaan hai duniyaa meree javaan hai
Title:aavaaz de kahaan hai duniyaa meree javaan hai Movie:Anmol Ghadi Singer:Noorjahan, Surendra Music:Naushad Lyricist:Tanvir Naqvi
आवाज़ दे कहाँ है दुनिया मेरी जवाँ है
आबाद मेरे दिल में उम्मीद का जहाँ है
दुनिया मेरी जवाँ है ...
आ रात जा रही है
यूं जैसे चाँदनी की
बारात जा रही है
चलने को अब फ़लक से
तारों का कारवाँ है
ऐसे में तू कहाँ है
दुनिया मेरी जवाँ है ...
किस्मत पे छा रही है
क्यों रात की सियाही
वीराँ है मेरी नींदें
तारों से ले गवाही
बरबाद मैं यहाँ हूँ
आबाद तू कहाँ है
बेदर्द आसमाँ है ...
आवाज़ दे कहाँ है ...