-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
aayaa hai tere dar pe savaalee
Title:aayaa hai tere dar pe savaalee Movie:Daastaan-E-Lailaa Majnu Singer:Mohammad Rafi Music:Iqbal Qureshi Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
आया है तेरे दर पे सवाली
दामन ना मेरा रह जाए खाली
आस्ताने से तेरे
आया है तेरे दर पे सवाली
तेरे लिए तो हस्ती मिटा ली
जब तू नहीं तो रह गया क्या
मुझको ख़बर क्या मुझको पता क्या
क्या चीज़ खो दी क्या चीज़ पा ली
तेरे लिए तो हस्ती ...
इस दर पे ए दिल खाली सदा दे
मुझको पता क्या जाने वो क्या दे
ऐ जान-ए-आलम कासा है खाली
तेरे लिए तो हस्ती ...