-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:aayaa re khilaune waalaa khel-khilaune le ke aayaa re Movie:Bachpan Singer:Mohammad Rafi, Kids Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
आओ मेरी आँख के तारो, कहाँ गये ओ मेरे प्यारो
ओ ओ ओ -३
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
शोर क्यों मचाती है ये बरखा दिवानी -२
बरसा घटाओं से लाखों मन पानी
मेरी तरह तुम कभी रोये हो ओ सावन के नज़ारो
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
भरी है कलियों से हर बाग की डाली -२
मेरी तो झोली में दो फूल थे खाली
छीन लिये वो भी काहे तुमने ओ बइमान बहारो
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई -२
मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई
गोरी चली बाबुल के घर से डोली ले आओ कहारो
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
आओ मेरी आँख के तारो, कहाँ गये ओ मेरे प्यारो
ओ ओ ओ -३
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
आओ मेरी आँख के तारो, कहाँ गये ओ मेरे प्यारो
ओ ओ ओ -३
kids
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -२
देखो मैंने गुड्डे की शादी है रचाई -२
मेरी प्यारी गुड़िया की बारात है आई
र: गोरी चली बाबुल के घर से डोली ले आओ कहारो
kids
( आया रे खिलौने वाला खेल-खिलौने ले के आया रे
आया रे ) -४