ab kaun sahaaraa hai jab teraa sahaaraa chhoot gayaa

Title:ab kaun sahaaraa hai jab teraa sahaaraa chhoot gayaa Movie:Ziddi Singer:Lata Mangeshkar Music:Khemchand Prakash Lyricist:Prem Dhawan

English Text
देवलिपि


अब कौन सहारा है -२
जब तेरा सहारा छूट गया -४

तुम ही क्या ...
तुम ही क्या रूठ गये
हमसे तो ज़माना रूठ गया -२

तक़दीर क रोना क्या -२
दुनिया से शिकायत क्या
दिल में ...
दिल में बसनेवाला
जब दिल की ही दुनिया लूट गया -२

दो दिल मिलकर भी दूर रहे
मजबूर थे हम मजबूर रहे -२
इन हाथों ...
इन हाथों में आकर भी
हाये उनका दामन छूट गया -२

हम ग़म के आंसू पी लेंगे
हम दो दिन यूं ही जी लेंगे
हम ग़म के आंसू पी लेंगे
हम दो दिन यूं ही जी लेंगे
तुम शाद ...
तुम शाद रहो आबाद
अपना तो नसीबा फूट गया -४

अब कौन ...