-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ab main kaah karoon kit jaaoon
Title:ab main kaah karoon kit jaaoon Movie:Dhartimata Singer:K L Saigal Music:Pankaj Mullick Lyricist:Pt Sudarshan
अब मैं काह करूँ कित जाऊँ मैं काह करूँ कित जाऊँ (२)
छूट गया (३)
सब साथ सहारा
अपने भी कर गये किनारा
छूट गया सब साथ सहारा
अपने भी कर गये किनारा
इक बाज़ी में सब कुछ हारा
आशा हारी हिम्मत हारी
अब क्या दाँव लगाऊँ
मैं काह करूँ कित जाउँ
अब मैं काह करूँ कित जाऊँ
मैं काह करूँ कित जाउँ
जो पौधा सींचा मुरझाया टूट गया जो महल बनाया (२)
बुझ गया जो भी दिया जलाया
मन अंधियारा जग अंधियारा
ज्योत कहाँ से लाऊँ मैं
काह करूँ कित जाऊँ