ab mujhe raat din tumhaaraa hee kyaal hai - - sonu nigam

Title:ab mujhe raat din tumhaaraa hee kyaal hai - - sonu nigam Movie:Non-Film Singer:Sonu Nigam Music:Sajid Wajid Lyricist:Faiz Anwar

English Text
देवलिपि


अब मुझे रात दिन तुम्हारा ही ख़्याल है
क्या कहूं प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है तुम्हारा ही ख्याल है

तुझको देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
जादू है कैसा दिल की लगी में
डूब गया हूँ इस बेखुदी में
अब मुझे रात दिन ...

हर पल ढूंढें नज़र तुमको ही जान-ए-मन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
दिल में बसा लूं अपना बना लूं
या फिर नज़र में तुमको छुपा लूं
अब मुझे रात दिन ...