-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ab teree yaad hai aur pyaar kee tanhaaee hai
Title:ab teree yaad hai aur pyaar kee tanhaaee hai Movie:Miss 58 Singer:Suraiyya Music:N Dutta Lyricist:Kaif Irfani
अब तेरी याद है और प्यार की तन्हाई है
अब तेरी याद है
तेरे दर से मुझे तक़दीर कहाँ लाई है
अब तेरी याद है
ओ
है मेरी अपनी ख़ता तुझपे तो इल्ज़ाम नहीं
दिन को अब चैन नहीं रात को आराम नहीं
मुझसे जो भूल हुई उसकी सज़ा पाई है
अब तेरी याद है
( ग़म के उठते हुये तूफ़ान बता देते हैं
मेरे तड़पे हुये अरमान बता देते हैं ) -२
मेरी कश्ती किसी तूफ़ान से टकराई है
अब तेरी याद है
ओ
दिल तो कहता है मुझे तेरी गली जाने को
कैसे समझाऊँ मैं अब प्यार के दीवाने को
मेरा जाना ही मेरी प्रीत की रुसवाई है
अब तेरी याद है