ab teree yaad hai aur pyaar kee tanhaaee hai

Title:ab teree yaad hai aur pyaar kee tanhaaee hai Movie:Miss 58 Singer:Suraiyya Music:N Dutta Lyricist:Kaif Irfani

English Text
देवलिपि


अब तेरी याद है और प्यार की तन्हाई है
अब तेरी याद है
तेरे दर से मुझे तक़दीर कहाँ लाई है
अब तेरी याद है


है मेरी अपनी ख़ता तुझपे तो इल्ज़ाम नहीं
दिन को अब चैन नहीं रात को आराम नहीं
मुझसे जो भूल हुई उसकी सज़ा पाई है
अब तेरी याद है

( ग़म के उठते हुये तूफ़ान बता देते हैं
मेरे तड़पे हुये अरमान बता देते हैं ) -२
मेरी कश्ती किसी तूफ़ान से टकराई है
अब तेरी याद है


दिल तो कहता है मुझे तेरी गली जाने को
कैसे समझाऊँ मैं अब प्यार के दीवाने को
मेरा जाना ही मेरी प्रीत की रुसवाई है
अब तेरी याद है