-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ab to is tarah meree aankhon men kaab aate hain
Title:ab to is tarah meree aankhon men kaab aate hain Movie:Saadgee (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Rafique Husain Lyricist:Ahmed Faraz
अब तो इस तरह मेरी आँखों में ख़ाब आते हैं
जिस तरह आईने चेहरों को तरस जाते हैं
एहतियात अहल-ए-मोहब्बत के इसी शहर के लोग
गुल-ब-दस्त आते हैं और ख़्वाबा-रसन जाते हैं
जैसे तज़बीज़-ए-तअल्लुक़ की भी रुत हो कोई
ज़ख़्म भरते हैं तो अहबाब भी आ जाते हैं
हर कड़ी रात के बाद ऐसी क़यामत गुज़री
सुबहो का ज़िक्र भी आये तो लरज़ जाते हैं