abhee aayaa naheen hai jo

Title:abhee aayaa naheen hai jo Movie:Vishwatma Singer:unknown Music:Viju Shah Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


अभी आया नहीं है जो
अभी आया हुआ है जो
अभी आनेवाला है जो
उसे तूफ़ान कहते हैँ
ख़ुदा की शान कहते हैँ

कोई बेकाम आया है
ये तेरे नाम आया है
वक़्त नज़दीक, ओ ज़ालिम
तेरा अंजाम आया है

नहीं वो जानता कुछ भी
नहीं जो जानता कुछ भी
नहीं जो मनता कुछ भी
उसे नारद (ओर नाराज़) कहते हैँ
तुझे शैतान कहते हैँ

बादल में लग गया है
रंग महफ़िल का, संहार() जादू
अभय चल पड़ी है तेज़()
तेज़ बच्चे निकाला जादू()

नहीं तोड़ा जायेगा
नहीं गाड़ा जायेगा
उसे आना है आयेगा
जिसे तूफ़ान कहते हैँ
ख़ुदा की शान कहते हैँ

जो होना है वही होगा
नहीं होना नहीं होगा
जो होना है यही होगा
ये सब इंसान कहते हैँ
तुझे शैतान कहते हैँ