-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
abhee shaam aayegee nikalenge taare
Title:abhee shaam aayegee nikalenge taare Movie:Samadhi Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
आ
( अभी शाम आयेगी निकलेंगे तारे
मगर तुम ना होगे ) -२
पुकारेंगे रो-रो के तुमको नज़ारे
मगर तुम ना होगे
आ
तुम्हारा पता चाँद पूछेगा मुझसे
तो मैं क्या कहूँगी
छुपा लूँगी मुखड़ा झुका लूँगी आँखे
मगर चुप रहूँगी
( तुम्हारी शिक़ायत करेंगे सितारे
मगर तुम ना होगे ) -२
अभी शाम आयेगी निकलेंगे तारे
मगर तुम ना होगे
आ
चलेंगी अगर ठंडी ठंडी हवायें
सतायेंगी मुझको
कहीं दूर बंसी की मीठी सदायें
रुलायेंगी मुझको
( मैं ढूँढुन्गी तुमको ओ मेरे सहारे
मगर तुम ना होगे ) -२
अभी शाम आयेगी निकलेंगे तारे
मगर तुम ना होगे