abhee to mohabbat kaa aagaaz hai

Title:abhee to mohabbat kaa aagaaz hai Movie:Hum Ho Gaye Aap Ke Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


अभी तो मोहब्बत का आगाज़ है
अभी तो मोहब्बत का अंजाम होगा
बड़ा दिलनशीं तेरा अंदाज़ है
बड़ा खूबसूरत तेरा नाम होगा
अभी तो मोहब्बत का ...

ये आँखें ये पलकें ये बिंदिया ये काजल
ये चूड़ी ये कंगना ये झुमके ये पायल
बड़ी ही सुरीली ये आवाज़ है
इसे सुन के दिल को भी आराम होगा
अभी तो मोहब्बत का ...

ये मस्ती अदा की ये ज़ुल्फ़ों की खुश्बू
ये होंठों की लाली ये बातों का जादू
दीवाने सभी तेरे मोहताज़ हैं
कोई ना कोई तेरा गुलफ़ाम होगा
अभी तो मोहब्बत का ...