-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
adaa qaatil nazar barq-e-balaa
Title:adaa qaatil nazar barq-e-balaa Movie:Ghazal Singer:Asha Bhonsle Music:Madan Mohan Lyricist:Sahir Ludhianvi
हाँ आँ आँ
अदा क़ातिल नज़र बर्क़-ए-बला
यूँ भी है और यूँ भी
बला
यूँ भी है और यूँ भी
मोहब्बत करने वालों की क़ज़ा
यूँ भी है और यूँ भी
क़ज़ा
यूँ भी है और यूँ भी
आ
आ
( कभी चिलमन उठा देना
कभी चिलमन गिरा देना ) -२
कभी चिलमन गिरा देना
सितमगर नाज़नीनों की अदा
यूँ भी है और यूँ भी
अदा
यूँ भी है और यूँ भी
आ
आ
( हमें चाहा तो क्यूँ चाहा
हमें भूले तो क्यूँ भूले ) -२
हमें भूले तो क्यूँ भूले -२
हाय
सज़ा हम क्यूँ न दे उनकी ख़ता
यूँ भी है और यूँ भी
( ख़ता
यूँ भी है और यूँ भी ) -२
अदा क़ातिल नज़र बर्क़-ए-बला
यूँ भी है यूँ भी बला
यूँ भी है और यूँ भी