agar aasamaan tak meraa haath jaataa

Title:agar aasamaan tak meraa haath jaataa Movie:Naaraaz Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Rahat Indori

English Text
देवलिपि


अगर आसमां तक मेरा हाथ जाता
तो तेरे माथे पे चंदा की बिंदिया लगाता
तेरी मांग तारों से मैं सजाता

अगर आसमां तक मेरा हाथ जाता
तो चाँदनी से सेहरा बनाती
मुहब्बत की धड़कन से उसको सजाती
मैं खुद अपने हाथों से तुमको पहनाती
अगर आसमां तक ...

मेरे पास दिल के सिवा कुछ नहीं है
ज़माने में दिल से बड़ा कुछ नहीं है
तो फिर आ तुझे अपने दिल में बसा लूं
तुझे अपने हाथों की रेखा बना लूं
अगर ये समन्दर मेरे बस में होता
मुहब्बत का मोती मैं इसमें से लाती
सुन मेरे साजन सुन मेरे साथी
अगर आसमां तक ...

अगर तुझसे बिछड़ूं तो मर जाऊं सनम
कसम तुझको मेरी न बोल ऐसा हमदम
क्या है तमन्ना तेरी मेरे साजन
रहूं तेरे दिल में तेरी बन के धड़कन
अगर ये जहां मेरी मुट्ठी में आता
तो तुझ पर से क़ुर्बान करके लुटाता
अगर आसमां तक ...