-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
agar dil kisee se lagaayaa na hotaa
Title:agar dil kisee se lagaayaa na hotaa Movie:Bada Admi Singer:Mohammad Rafi Music:Chitragupt Lyricist:Prem Dhawan
अगर दिल किसी से लगाया न होता
ज़माने ने हमको मिटाया न होता
अगर दिल किसी से ...
गिराना ही था तूने ( आँसू समझ के ) -२
तो नज़रों में हमको बसाया न होता
अगर दिल किसी से ...
मुक़द्दर में गर यही ( रुसवाइयाँ थीं) -२
तो महफ़िल में तेरी मैं आया न होता
अगर दिल किसी से ...
अगर तेरे दामन की ( हसरत न होती ) -२
तो यूँ ज़िन्दगी को मिटाया न होता
अगर दिल किसी से ...