-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:agar koee mujhase ye poochhe teree adaao pe marataa hoon Movie:Barsaat Singer:Kumar Sanu, Alka Yagnik Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
अगर कोई मुझसे ये पूछे
क्या
मैं क्यूं बेचैन रहता हूँ
क्यूं
मेरी इस बेकरारी की वजह क्या है बता दूं क्या
क्या
तेरी अदाओ पे मरता हूँ
loveतुझे loveमैं करता हूँ
तुझसे बिछड़ने से डरती हूँ
loveतुझे loveमैं करती हूँ
तेरी अदाओ पे ...
ज़रा पास आ मुझे कुछ कहना है
दूर नहीं इक पल रहना है
देखो मेरे इतने करीब न आओ
डर लगता है न हाथ लगाओ
हे मैं हूँ तेरा तू है मेरी
मुझसे भी क्या डरना छोड़ो तुम ज़िद करना
तुझे देख के आहें भरता हूँ
loveतुझे love...
जब मुझे छोड़ के तू जाता है
सच कहती हूँ रोना आता है
इश्क़ में अक्सर ये होता है
प्यार जो करता है रोता है
चाहत के सारे ग़म सह लूंगी
छोड़ूंगी दुनिया को तेरे दिल में रह लूंगी
तेरे लिए सजती संवरती हूँ
loveतुझे love...