agar main poochhoon javaab doge, dil kyon meraa tadap rahaa hai

Title:agar main poochhoon javaab doge, dil kyon meraa tadap rahaa hai Movie:Shikari Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:G S Kohli Lyricist:Farooq Qaisar

English Text
देवलिपि


अगर मैं पूछूँ जवाब दोगे
दिल क्यों मेरा तड़प रहा है
तेरे ही दिल में है प्यार कुछ कुछ
मेरे भी दिल में ज़रा ज़रा है

बुरा न मानो, तो अपने हाथों
ये बिखरी ज़ुल्फ़ें, सँवार दूं मैं
हसीन पलकों की छाँव में अब
ये सारा जीवन गुज़ार दूँ मैं
ये दिल की बातें कोई न सुन ले
सनम ज़माना बड़ा बुरा है, अगर मैं ...

नज़र बचा के, अगर मैं जाऊं
तो मेरा दामन, ना थाम लेना
कोई जो पूछे ये क्या हवा है
कभी भी मेरा ना नाम लेना
लगा के दिल से रखेंगे हम तो
ये दर्द तेरा दिया हुआ है, अगर मैं ...

ये ठंडी ठंडी, मचलती लहरें
हमारे दिल को, जला न जाएं
उठी है तूफ़ाँ दिल-ओ-नज़र में
किसे बचाएं किसे संभालें
न चैन तुमको ना होश हमको
ये क्या हुआ है ये क्या हुआ है, अगर मैं ...