-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ahaa ahaa mujhe aisaa lagaa vo mil gayaa
Title:ahaa ahaa mujhe aisaa lagaa vo mil gayaa Movie:Na Tum Jaano Na Hum Singer:Chorus, Phalguni Pathak Music:Rajesh Roshan Lyricist:Anand Bakshi
अहा अहा अहा अहा अहा अहा
मुझे ऐसा लगा वो मिल गया
अहा अहा अहा अहा ऊ हूं ऊ हूं
मुझे ऐसा लगा ये दिल गया
अहा अहा अहा अहा ऊ हूं ऊ हूं
वो कौन है हूं हूं हूं हूं हूं
बोलो कौन है हूं हूं हूं हूं हूं
कब कैसे कहाँ ये क्या हो गया
तेरी नींदें ले गया वो
तुझे सपने दे गया वो
नहीं होनी थी ये बात हो गई है
दिन छोटा ते लम्बी रात हो गई है
वो कौन है न न न न ना
बोलो कौन है न न न न ना
मुझे ऐसा ...
क्या होगा हो गया है
दिल ना खोना खो गया है
वो पागल मुझ को पागल कर गया है
मैं बच गई पर वो घायल कर गया है
वो कौन है न न न न ना
बोलो कौन है न न न न ना
कब कैसे कहाँ ...