ahad-e-rangeen kee yaadagaar hoon main - - malika pukhraj

Title:ahad-e-rangeen kee yaadagaar hoon main - - malika pukhraj Movie:non-Film Singer:Malika Pukhraj? Music:Malika Pukhraj? Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


अहद-ए-रंगीं की यादगार हूँ मैं
यानी अपना ही सोगवार हूँ मैं

आ के बेताब-ए-इंतज़ार हूँ मैं
दर्द की आख़िरी पुकार हूँ मैं

मेरी हस्ती का वाह क्या कहना
तेरी हस्ती का पर्दादार हूँ मैं

मुझको रंग-ए-खिज़ाँ समझ के न देख
मुज़दा-ए-आमद-ए-बहार हूँ मैं