ai aankh ab naa ronaa ronaa to umr bhar hai

Title:ai aankh ab naa ronaa ronaa to umr bhar hai Movie:Sipahiya Singer:Lata Mangeshkar, C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:Ram Murty Chaturvedi

English Text
देवलिपि


लता : ऐ आँख अब ना रोना, रोना तो उम्र भर है
पी जाए आँसुओं को बस वो जिगर जिगर है
ऐ आँख अब ...

चितलकर : बेदर्द ज़माना, या बेदर्द मेरी क़िस्मत
मिल कर भी मिल ना पाएँ, उम्मीद पे गुज़र है
लता : ऐ आँख अब ...

लता : आँखों में आ के ठहरो, या दिल में आ के ठहरो
ये भी तुम्हारा घर है, वो भी तुम्हारा घर है
ऐ आँख अब ...

दोनों : हम दिल तो अपना पहले ही तुम को दे चुके हैं
लता : इक जान रह गई है तो वो भी अब नज़र है
ऐ आँख अब ...