-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai baadal jhoom ke chal
Title:ai baadal jhoom ke chal Movie:Naadaan Singer:Mukesh Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Hasrat Jaipuri
( ऐ बादल ) -२ झूम के चल
ज़मीं को चूम के चल
मौसम महका-महका है
दिल बहका-बहका जाए
ऐ बादल झूम के ...
चल -५
क्या रंग-रंगीली वादी है
ये धूप चमकती चाँदी है
इस अपने वतन से हो इस अपने वतन से
इक प्रीत की डोरी बाँधी है
हाय ऐ बादल झूम के ...
झोंका जो हवा का आता है
ख़ुश्बू को चुराकर लाता है
तितली भी डोले ओ भँवरा भी बोले
झरना भी तराने गाता है
हाय ऐ बादल झूम के ...