-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai bekhabaree dil ko deevaanaa banaa denaa - - saigal
Title:ai bekhabaree dil ko deevaanaa banaa denaa - - saigal Movie:non-Film Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:Seemab Akbarabadi
ऐ बेखबरी दिल को दीवाना बना देना
हर साँस की हस्ती से बेगाना बना देना
टूटा हुआ दिल शमा-ए-बुत्खाना बना देना
जब रात ढले साक़ि, पैमाना बना देना
पुर्शोर घटाओं का ममनून न होने दो
तुम को भी तो आता है, दीवाना बना देना
तम्हीद-ए-ख़राबी की, तक़मील ख़राबी है
इक बुत का बनाना है, बुत्खाना बना देना
ख़ुद किस्सा-ए-ग़म अपना वो ताह किया मैं ने
दुनिया ने बहुत चाहा, अफ़साना बना देना
सीमाब यही जाने, गमर्ई-ए-मुहब्बत है
इन्साँ को हमिंजाम-ए-परवाना बना देना