ai chahoon or vyaapt santoshee jab man se

Title:ai chahoon or vyaapt santoshee jab man se Movie:Shuul Singer:Chorus, Shankar Mahadevan Music:Shankar Ehsaan Loy Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


ऐ चहुँ ओर व्याप्त अंधेर राज करे त्राहिमाम जनता समाज
देगा प्रचण्ड वो तुझको दण्ड पापी स.म्भल न कर कोई भूल
जो पाप तेरा हद से बढ़ेगा आके गिरेगा शंकर का शूल

संतोषी जब मन से बुलाए रूप बदल के सदाशिव आए
सारे जग से अधर्म मिटाए धर्म का पावन दीप जलाए
देगा प्रचण्ड वो ...

मैं इश्वर को साक्षी मान कर शपथ लेता हूँ कि मैं सदा सच बोलूंगा
मैं निर्भय बनूंगा तथा धर्म के रास्ते पर चलूंगा
मैं देश की जनता की सेवा स.म्विधान सम्मत कानून के अनुसार करूंगा
मैं पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों का सम्मान करूंगा
एव.म उनके आदेश का अक्षरशः पालन करूंगा
संतोषी जब मन से ...