-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:ai choree-choree chupake-chupake tere mere bin Movie:Bullet Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
ऐ चोरी-चोरी चुपके-चुपके
तेरे मेरे बिन इस कमरे में और कौन है
किसने बुलाया बिना पूछे चला आया
इसे पकड़ो ये चोर कौन है
चोरी-चोरी ...
ओ ये खिड़की खुली है ये तो बन्द थी
नहीं मुझे ताज़ा हवा पसन्द थी
अरे मुझसे कहा होता मैं रज़ामन्द थी
शर्म-ओ-हया की दीवार बुलन्द थी
अच्छा ये सब छोड़ो पर इतना तो सोचो
कि मैं भी चुप तुम भी चुप
किसने मचाया ये शोर कौन है
कौन है भई
ये तो पर्दा है
चोरी-चोरी ...
धड़कन को छेड़ा न दिल से ही खेले
काश आज रात हम होते अकेले
होते जो अकेले तो क़यामत हो जाती
बाद में होता पर मुहब्बत हो जाती
उफ़ क्या सितम है बड़ा बेशर्म है
देखो फिर आया हमें कर रहा है ये boreकौन है
ये कौन है अरे कौन है
ये तो मैं हूँ भई
ओ हो हो हो