ai dard-e-jigar mere dard-e-jigar

Title:ai dard-e-jigar mere dard-e-jigar Movie:Parchhain Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:Noor Lucknowi

English Text
देवलिपि


ऐ दर्द-ए-जिगर मेरे दर्द-ए-जिगर

(रात क्यों कर कटी ये तुझे क्या खबर
ऐ दर्द-ए-जिगर मेरे दर्द-ए-जिगर)-२

मैं तो जागी ही थी दुनिया सोती रही
सोती रही
एक शबनम की थी साथ, रोती रही
रोती रही
देख फूलों की है पत्तियाँ तर-ब-तर
ऐ दर्द-ए-जिगर ...

जज़्ब-ए-दिल है तो खुद ही चले आयेंगे
चले आयेंगे
ये मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे
गुज़र जायेंगे
हम तो बैठे रहेंगे यूँ ही उम्र भर
ऐ दर्द-ए-जिगर ...