ai dil deevaane jaise hote hote pyaar ho gayaa

Title:ai dil deevaane jaise hote hote pyaar ho gayaa Movie:Hote Hote Pyaar Ho Gayaa Singer:Alka Yagnik Music:Anand Raj Anand, Pradeep-Ejaz Lyricist:Rani Malik

English Text
देवलिपि


ऐ दिल दीवाने ऐ दिल दीवाने ऐ दिल दीवाने
दीवाने न जाने हुआ क्या
मौसम सुहाने सुहाने न जाने हुआ क्या
तकरार करते करते लगता है मुझको ऐसे
इन्कार करते करते लगता है मुझको ऐसे
जैसे होते होते प्यार हो गया

पल पल कोई एक हलचल
मुझे कैसे बेचैन करने लगी
तौबा मुझे ये पता ना चला
जाने कब मैं बदलने लगी
आगे मेरा मन भागे और मैं हूं पीछे पीछे
उनकी मोहब्बत मुझको अपनी तरफ़ यूं खींचे
आखिर होते होते हो गया
होते होते प्यार हो गया ...

मैं हूं वही मेरा दिल भी वही है
मगर धड़कनें हैं नई
करने लगी मैं बहारों से बातें
सितारों पे चलने लगी
आँखों ने रिश्ते जोड़े बांधी दिलों ने डोरी
वो हो चुके हैं मेरे कहने में क्या है चोरी
होते होते प्यार हो गया ...
और होते होते प्यार हो गया ...