-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai dil tujhe qasam hai
Title:ai dil tujhe qasam hai Movie:Dulari Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
ऐ दिल तुझे क़सम है, तू, हिम्मत न हारना
दिन ज़िंदगी के जैसे भी गुज़रे गुज़ारना
ऐ दिल तुझे क़सम है ...
उल्फ़त के रास्ते में मिलेंगे हज़ार ग़म
बन जाये जान पर भी तो ग़म से न हारना
ऐ दिल तुझे क़सम है ...
रोने से कम न होंगे कभी तेरी मुशकिलें
बिगड़े हुए नसीब को हँस कर सँवारना
ऐ दिल तुझे क़सम है ...
दुनिया सितम करे तो न करना गिला कोई
जो तेरे हो चुके हैं तू उनको पुकारना
ऐ दिल तुझे क़सम है ...