-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai dil-e-beqaraar jhoom
Title:ai dil-e-beqaraar jhoom Movie:Shahjehan Singer:K L Saigal Music:Naushad Lyricist:Khumar Barabankwi
ऐ दिल-ए-बेक़रार झूम, ऐ दिल-ए-बेक़रार झूम - २
अब्र-ए-बहार आ गया, दूर-ए-खिज़ा चला गया - २
इश्क़ मुराद पा गया, हुस्न की मच रही है झूम (ऐ दिले ...)
छिटकी हुई है चांदनी, मस्ती में है कली कली - २
झूम रही है ज़िन्दगी, तू भी हज़ार बार झूम (ऐ दिले ...)
तारे हैं माहताब है, हुस्न है और शबाब है - २
ज़िन्दगी कामयाब है, आरज़ूओं का है हज़ूम (ऐ दिले ...)
तेरा नशा तेरा खुमार, अब है बहार है बहार - २
पीके खुशी में बार बार, पीर-ए-जवां के हाथ चूम (ऐ दिले ...)