-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
ai havaa mere sang sang chal
Title:ai havaa mere sang sang chal Movie:unknown Singer:unknown Music:unknown Lyricist:unknown
ऐ हवा मेरे संग संग चल
मेरे दिल में हुई हलचल
काहे दरिया का पानी कल कल
तुझे आस मिलन की पल पल
रुक ना सकूं मैं दौड़ी आऊं
फिर कुछ सोच के मैं घबराऊं
ऐ हवा ...
तूने ये कैसा जादू किया है
बिन डोर के मुझे बाँध दिया है
ऐ हवा ...
कठपुतली सी नाच रही हूँ
कैसे कहूँ तुझे ढूँढ रही हूँ
ऐ हवा ...