ai jaan idhar dekh

Title:ai jaan idhar dekh Movie:Husn-e-Jaana (Non-Film) Singer:Rolly Saran Music:Muzaffar Ali Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


ऐ जान इधर देख
मिलने का तेरे रखते हैं हम ध्यान इधर देख
आती है बहुत हमको तेरी आन इधर देख
हम चाहने वाले हैं तेरे जान इधर देख
होली है सनम हँस के तू इक आन इधर देख
ऐ रंग भरे नौ-ग़ुल-ए-ख़्हन्दान इधर देख
मिलने का तेरे रखते हैं

हम देखने तेरा ये जमाल इस घड़ी ऐ जान
आये हैं यही करके ख़्हयाल इस घड़ी ऐ जान
तू दिल में न रख हमसे मलाल इस घड़ी ऐ जान
मुखड़े पे तेरे देख गुलाल इस घड़ी ऐ जान
होली भी यही कहती है ऐ जान इधर देख
मिलने का तेरे रखते हैं हम ध्यान इधर देख